मुजफ्फरपुर, मई 2 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। लंगट सिंह कॉलेज के दर्शनशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार एवं मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. नागेन्द्र नाथ मिश्रा को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) ने जिला शोध सलाहकार समिति का सदस्य मनोनीत किया है। इस पर हर्ष व्यक्त करते हुए कॉलेज के प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने दोनों वरीय प्राध्यापकों को इस उपलब्धि पर बधाई दी। कहा कि कॉलेज परिवार के लिए एक सम्मान की बात है कि यहां के दो शिक्षकों को शिक्षा और अनुसंधान जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र में नीति निर्धारण और मार्गदर्शन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि दोनों अपने ज्ञान, शोध कौशल और अनुभव से शोध कार्य को नई दिशा और गति प्रदान करेंगे। बधाई देने वालों में प्रो. राजीव झा, प्रो. जयकांत सिंह, डॉ. ऋतुराज कुमार, डॉ. अर्धें...