प्रयागराज, सितम्बर 15 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय के आठवें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल ने कहा कि शोध केवल शोधपत्रों और निष्कर्षों तक सीमित न होकर समाजहित और पर्यावरण केंद्रित होना चाहिए। उन्होंने असम में बांस से एथेनॉल उत्पादन प्रोजेक्ट का उदाहरण देते हुए कहा कि यह पूरे विश्व का पहला प्रयास है, जो शोध को समाज की जरूरतों से जोड़ता है। इसी तरह असम-नागालैंड में रेलवे ब्रिज के लिए झारखंड के विशेष पत्थरों का उपयोग हुआ, जिनकी वैज्ञानिक क्षमता का पता लगाकर उन्हें व्यावहारिक रूप में समाज के काम लाया गया। राज्यपाल ने प्रधानमंत्री के विकसित भारत के लक्ष्य का जिक्र करते हुए कहा कि देश की 60 प्रतिशत आबादी 35 वर्ष से कम उम्र की है और यही युवा आने वाले समय में दुन...