दरभंगा, मई 6 -- दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में पदाधिकारियों की आपात बैठक आवासीय कार्यालय सभागार में आयोजित की गई। बैठक में कुलपति ने पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश जारी किए। बैठक में विश्वविद्यालय से संबंधित विभिन्न प्रशासनिक एवं शैक्षणिक विषयों पर गहन मंथन हुआ। राजभवन, शिक्षा विभाग एवं न्यायालय से प्राप्त विभिन्न आदेशों व पत्रों को लेकर कुलपति ने पदाधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की। ऐसे मामलों में अग्रेतर कार्रवाई में विलंब पर रोष व्यक्त करते हुए कुलपति ने पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि राजभवन या शिक्षा विभाग की ओर से प्राप्त आदेश-निर्देश के अनुपालन में कोताही बरदाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई की जाए। साथ ही न्यायालय के आदेशों का समय सीमा के भीत...