छपरा, सितम्बर 8 -- छपरा, एक संवाददाता।शोध विद्यार्थी संगठन स्नात्तकोत्तर विभाग इकाई के सदस्यों ने विश्वविद्यालय कैंपस में जेपी विवि प्रशासन के खिलाफ भैंस के आगे बिन बजाकर विरोध प्रदर्शन किया। विद्यार्थी संगठन ने कहा कि विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार, छात्र समस्याओं की अनदेखी व प्रशासनिक उदासीनता के खिलाफ लोकतांत्रिक तरीके से आवाज उठाने का यह एक महत्वपूर्ण प्रयास था। कार्यक्रम में छात्रों ने स्पष्ट रूप से कहा कि वर्षों से छात्र-छात्राओं की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। जब छात्र अपनी समस्याएँ लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन के पास जाते हैं तो उनकी शिकायतों की अनदेखी की जाती है। संगठन के नेताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि जब छात्र लोकतांत्रिक ढंग से आंदोलन करते हैं तो विश्वविद्यालय प्रशासन साजिश कर उन्हें डराने, दबाने और उनके शैक्षणिक भ...