गोपालगंज, जुलाई 9 -- गोपालगंज। शोध विद्यार्थी संगठन(आरएसए) की स्थापना दिवस मंगलवार को सह संयोजक अबुल हसन की अध्यक्षता में शहर के एक मैरेज हॉल में मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मोहित गुप्ता, अनस सलाम, प्रो' अंजू कुमारी, विजय प्रताप सिंह, सदमान अली, पीयूष कुमार सौरभ गोलू, कमलेश पटेल ने किया। वक्ताओं ने कहा कि आरएसए 16 वर्षों से छात्र-छात्राओं की मूल समस्या को लेकर लगातार संघर्ष कर रहा है। लगभग डेढ़ वर्षो में विश्वविद्यालय के इंटरनल फंड से 17 करोड़ रुपए की निकासी हुई है। लेकिन, विश्वविद्यालय के विभाग एवं महाविद्यालय में प्रयोगशालाओं का ताला नहीं खुला। देश का पहला विश्वविद्यालय जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा है, जो बिना अंक प्रमाण पत्र के परीक्षा फार्म भरवा देता है। इस अवसर पर दीपक कुमार, मोहित पटेल, सचिन कुमार, मोहम्मद सरिक नवाज़, मंजीत कुमार,...