मेरठ, जून 23 -- मेरठ। एनएएस पीजी कॉलेज में इतिहास विभाग के शोध छात्र पूर्णमासी गिरि ने अपने शोध विषय दशनामी नागा संन्यासी: एक ऐतिहासिक व सांस्कृतिक अध्ययन के पूर्ण होने पर आयोजित प्री सबमिशन सेमिनार में अपनी प्रस्तुति दी। एकीकृत शिक्षक संघ ने महाविद्यालय के सेवा निवृत्त होने वाले दो प्रोफ़ेसर को भी उनकी अविस्मरणीय शैक्षिक सेवाओं के लिए सम्मानित किया। शोध छात्र ने अपने शोध कार्य में नागा संप्रदाय की उत्पत्ति, प्राचीनता, उनके गोत्र, नामकरण, उपासना पद्धति व इनके सांस्कृतिक योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। ध्यान रहे कि पूर्णमासी गिरि ने गत महाकुंभ में आए नागा संन्यासियों के विभिन्न अखाड़ों के मध्य रहकर इनसे किए गए साक्षात्कार व जुटाई गई शोध सामग्री के आधार पर अपना शोध कार्य पूर्ण किया। उन्होंने अपना शोध कार्य इतिहास विभाग के पूर्व विभागाध्यक...