रांची, जून 5 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय में शोध प्रक्रिया में एकरूपता लाने और गुणवत्ता बनाए रखने के लिए गुरुवार को मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की गई। पीएचडी और डिलीट के शोध कार्य इसी मानक के तहत होंगे। एसओपी के अनुसार विषय के व्यापक क्षेत्र का चयन आज के परिदृश्य में होना चाहिए। इसका शैक्षणिक मूल्य के साथ भविष्य की संभावना भी होनी चाहिए। विषय के व्यापक क्षेत्र का चयन शिक्षकों के परामर्श के बाद किया जा सकता है। यदि जरूरत हो तो कॉलेज के शिक्षक भी शामिल हो सकते हैं। प्रत्येक विभाग को प्रदान किए गए और चल रहे पीएचडी, डीलिट, डीएससी का कम से कम पिछले 10 वर्षों का अद्यतन रिकॉर्ड बनाए रखना होगा। शोध विषय में दोहराव की जांच के लिए रिकॉर्ड को विभाग, राष्ट्रीय स्तर पर सत्यापित करना होगा। इसे पर्यवेक्षक व विभागाध्यक्ष से प्रम...