वाराणसी, जुलाई 22 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू में शोध प्रवेश प्रक्रिया की जांच में हो रही देरी पर एबीवीपी ने यूजीसी को पत्र लिखा है। पत्र में जांच जल्द पूरी करने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। यूजीसी ने 28 अप्रैल को एक पत्र जारी कर बीएचयू की शोध प्रवेश प्रक्रिया पर रोक लगाते हुए जांच बैठा दी थी। छात्रों का कहना है कि इस आदेश को तीन महीने हो चुके हैं लेकिन जांच समिति का गठन सार्वजनिक नहीं किया गया है। एबीवीपी की बीएचयू इकाई के सदस्यों ने मांग की कि जांच जल्द पूरी कराई जाए और बीएचयू के अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो। जांच समिति के सामने छात्रों को भी अपने साक्ष्य प्रस्तुत करने के मौके दिए जाएं ताकि जांच प्रक्रिया पारदर्शी हो सके। विद्यार्थी परिषद के काशी प्रांत मंत्री अभय प्रताप सिंह...