रांची, जुलाई 2 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय के यूजीसी मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित रिफ्रेशर कोर्स में बुधवार को देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों से आए प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसमें शोध प्रविधि में कैसे इलेक्ट्रॉनिक डेटा का इस्तेमाल किया जाता है और शोध को प्रामाणिकता के निकट लाने में इलेक्ट्रॉनिक डेटा का क्या योगदान हो सकता है, इसके बारे में डॉ सुशील कुमार अंकन ने विस्तार से बताया। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि की डॉ शालिनी लाल ने रूगड़ा की खेती और इसके प्रकारों के बारे में विस्तार से बताया। रांची विश्वविद्यालय की डॉ स्मृति सिंह ने शोध प्रविधि में तंत्र युक्तियां और भारतीय ज्ञान परंपरा पर व्याख्यान दिया। सभी सत्रों का संचालन पाठ्यक्रम समन्वयक समन्वयक डॉ सुनीता कुमारी गुप्ता ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान ...