नैनीताल, जुलाई 18 -- नैनीताल, संवाददाता। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने शोध पत्रिकाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक बड़ा निर्णय लेकर यूजीसी केयर जर्नल सूची को समाप्त कर दिया है। अब शोध प्रकाशनों के लिए केवल गुणवत्तायुक्त पीयर-रिव्यूड जर्नल्स को ही मान्यता दी जाएगी। इस आशय की अधिसूचना आयोग की वेबसाइट पर सार्वजनिक की गई है। इस निर्णय के बाद विश्वविद्यालय से जुड़े समस्त शिक्षकों, शोधकर्ताओं और छात्रों को नए दिशा-निर्देशों के अनुपालन को लेकर परामर्श जारी किया गया है। विवि प्रशासन के अनुसार शोध की गुणवत्ता और प्रामाणिकता बनाए रखने के लिए बदलाव की आवश्यकता थी। विश्वविद्यालय प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि शोध प्रकाशन केवल निर्धारित गुणवत्ता मानकों के अनुरूप ही हों। अब मूल्यांकन के सभी स्तरों जैसे शोध कार्य, पदोन्नति या नियुक...