आजमगढ़, जुलाई 20 -- आजमगढ़ । महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय की परीक्षा समिति ने विश्वविद्यालय की शोध पात्रता परीक्षा 2024-25 के पंजीकरण आवेदन की तिथि घोषित कर दी है। शोध पात्रता-परीक्षा का ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 9 अगस्त निर्धारित की गई है। 25 अगस्त को शोध पात्रता परीक्षा के अभ्यर्थी अपना प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकते हैं । 30 अगस्त को शोध पात्रता प्रवेश-परीक्षा की तिथि नियत है। विश्वविद्यालय के कुल सचिव विशेश्वर प्रसाद एवं परीक्षा नियंत्रक विशेश्वर प्रसाद ने बताया कि सभी अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट से प्रतिदिन का डिटेल लेते रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...