लखीमपुरखीरी, मार्च 20 -- पलियाकलां। बजाज चीनी मिल पलिया क्षेत्र के अंतर्गत बेनाम व अज्ञात प्रजातियों की पहचान करने के लिए उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद शाहजहांपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक गन्ना प्रजनन डा. पीके कपिल ने मिल क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मिल क्षेत्र के ग्राम अतरिया, नगला, सैयदपुरवा, बसंतापुर, लोहरा, पतवारा, मकनपुर व चौखड़ा फार्म आदि गांवों का भ्रमण कर बेनाम एवं अज्ञात अस्वीकृत प्रजातियों की बुवाई न करने की सलाह किसानों को दी। उन्होंने गन्ना प्रजाति को.118, 5011 प्रजाति की पहचान बताकर यह भी बताया कि को 50 11 एक समान प्रजाति है जबकि को 0118 अगेती प्रजाति है, इसलिए को. 118 प्रजाति की ही अधिक से अधिक बुवाई करें। इस दौरान किसानों को कम लागत में अधिक उत्पादन लेने के गुण भी सिखाए। इस दौरान वरिष्ठ उप महाप्रबंधक गन्ना राजीव तोमर,...