रांची, जून 26 -- रांची, वरीय संवाददाता। केंद्रीय विश्वविद्यालय, झारखंड के रसायन विज्ञान विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ सौमेन डे को झारखंड सरकार के झारखंड विज्ञान, प्रावैधिकी और नवाचार परिषद (जेसीएसटीआई) से 5.68 लाख रुपए की शोध परियोजना मंजूर की गई है। वैलराईजेशन ऑफ वेस्ट फिश स्केल फॉर इंटीग्रेटेड टेक्नो इकोनॉमिक वेस्टवॉटर ट्रीटमेंट : ए लैब टू लैंड अप्रोच नामक परियोजना पर वे काम करेंगे। इसका उद्देश्य झारखंड पर विशेष ध्यान देते हुए अपशिष्ट से उपयोगी पद्धति का उपयोग करके शुद्ध पानी के लिए एक अभिनव और टिकाऊ समाधान प्रदान करना है। सौमेन डे ने कहा कि झारखंड मछली उत्पादन में अग्रणी है, जिसके कारण भारी मात्रा में मछली अपशिष्ट उत्पन्न होता है, जिससे उत्पन्न होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए योजनाबद्ध प्रबंधन की आवश्यकता है। इस परियोजना के तहत उपयुक्त ...