प्रयागराज, सितम्बर 14 -- प्रयागराज। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की मल्टी-डिसिप्लिनरी रिसर्च यूनिट (एमआरयू) की ओर से की ओर से शोध प्रणाली पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का शनिवार को समापन हुआ। इस मौके पर बीएचयू के डॉ. आकाश मिश्र ने कहा कि शोध के परिणाम को उपयोगी और विश्वसनीय बनाने के लिए आंकड़ा विश्लेषण आवश्यक है। एम्स रायबरेली की डॉ. नीरज कुमारी ने शोध के लिए अनुदान प्राप्त करने की प्रक्रिया के बारे में बताया। डॉ. विजय बाबू ने पेटेंट के लिए आवेदन करने और बौद्धिक संपदा अधिकार को रेखांकित किया। डॉ. नीरज पवार ने शोध प्रस्ताव के लिखने की संरचना पर प्रकाश डाला। इस मौके पर प्रतिभागियों को शोध की योजना बनाने, प्रस्ताव तैयार करने, पेटेंट और प्रकाशन से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी दी गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...