हजारीबाग, दिसम्बर 14 -- इचाक प्रतिनिधि डॉ गौतम कुमार गुप्ता का शोध परक पुस्तक भारत का भूगोल और पर्यावरण का राजभवन रांची में राज्यपाल संतोष गंगवार ने विमोचन किया। जीएम कॉलेज के प्रभारी पंकज कुमार ने मित्र डॉ गौतम कुमार गुप्ता को उनकी शोधपरक पुस्तक भारत का भूगोल और पर्यावरण - एक ज्ञानवर्धक अध्ययन के राजभवन रांची में हुए विमोचन पर बधाई दिया है। पंकज कुमार ने कहा कि पुस्तक भूगोल और पर्यावरण के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। जो विद्यार्थियों, शोधार्थियों एवं प्रतियोगीयों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा। उन्होंने इस उपलब्धि को शिक्षा जगत के लिए गर्व का विषय बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...