रांची, दिसम्बर 10 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग अंतर्गत काउंसिलिंग सेल की ओर से अप्लाइड रिसर्च पर आयोजित दो दिवसीय संगोष्ठी की शुरुआत बुधवार को हुई। आर्यभट्ट सभागार में आयोजित उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में रांची विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. एए खान, राजमहल विधायक एमटी राजा, छोटानागपुर लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पंकज कुमार चतुर्वेदी, और मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष व डीन डॉ. परवेज हसन उपस्थित थे। अध्यक्षता कुलपति प्रो. डीके सिंह ने की। अपने संबोधन में प्रो. एए खान ने कहा कि अप्लाइड रिसर्च तभी सार्थक हो सकती है, जब शोध कार्य सीधे व्यक्ति के जीवन से जुड़कर उसकी समस्याओं का समाधान प्रदान करे। उन्होंने क्षेत्रीय और सामाजिक स्तर पर अनुसंधान को बढ़ावा देने पर बल दिया। विशिष्ट अतिथि के रूप में उप...