आरा, दिसम्बर 2 -- आरा, निज प्रतिनिधि। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के पीजी मनोविज्ञान विभाग में शोध गंगा पर पीएचडी थीसिस अपलोडिंग की तकनीकी व प्रायोगिक प्रक्रिया पर कार्यशाला आयोजित की गई। अध्यक्षता विभागाध्यक्ष प्रोफेसर लतिका वर्मा ने की। उन्होंने बताया कि शोध गंगा पर अपलोडिंग प्रक्रिया शोध के पारदर्शी, सुलभ और विश्वसनीय प्रसार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। मुख्य वक्ता जगजीवन कॉलेज के अंग्रेजी विभाग के वरीय सहायक प्राध्यापक डॉ. असलम परवेज़ ने शोधार्थी एवं संकाय सदस्यों को शोध गंगा पर थीसिस अपलोड करने की तकनीकी प्रक्रिया से परिचित कराया। उन्होंने यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (यूजीसी) द्वारा निर्धारित मानकों, थीसिस फॉर्मेटिंग, प्लेजरिज्म रिपोर्ट संलग्न करने की अनिवार्यता और ई-थीसिस सबमिशन पोर्टल की विभिन्न चरणबद्ध प्रक्रियाओं का विस्तृत ...