जमशेदपुर, अगस्त 25 -- वैज्ञानिक अनुसंधान को जनोन्मुखी बनाने और सहयोग की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) जमशेदपुर ने भारतीय विज्ञान, प्रौद्योगिकी और इंजीनियरिंग सुविधा मानचित्र (आई-स्टेम ) के सहयोग से एक कार्यशाला 'समावेश का आयोजन किया। आई -स्टेम भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार (ओप्सा ) की एक पहल है। डायमंड जुबली लेक्चर हॉल कॉम्प्लेक्स में आयोजित इस कार्यक्रम ने अकादमिक और उद्योग जगत के फैकल्टी मेम्बर, वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं और पेशेवरों को एक मंच परलाया, ताकि साझा वैज्ञानिक बुनियादी ढांचे की विशाल क्षमता का पता लगाया जा सके।कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य उस बुनियादी ढांचे के अंतर को पाटना था जो अक्सर भारत में अनुसंधान और नवाचार में बाधा डालता है। हाथों-हाथ प्रशिक्षण, लाइव प्रदर्शन और ज्ञान-साझाकर...