रांची, दिसम्बर 6 -- रांची, विशेष संवाददाता। केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड (सीयूजे) के शिक्षा विभाग और अर्थशास्त्र एवं विकास अध्ययन विभाग की ओर से आयोजित व भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएसएसआर) से प्रायोजित क्षमता निर्माण कार्यक्रम में शनिवार को इग्नू, नई दिल्ली के शिक्षा संकाय के प्राध्यापक प्रो अरविंद कुमार झा का व्याख्यान हुआ। उन्होंने मिश्रित-विधि दृष्टिकोण, गुणात्मक शोध परंपराओं तथा विविध शोध अवसरों और फेलोशिपों के संदर्भ में चर्चा की। प्रो झा ने मिश्रित-विधि पर विश्लेषण प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि शोध एक व्यवस्थित व संगठित प्रक्रिया है, जिसमें सूचनाओं का संग्रहण, व्यवस्थित वर्गीकरण और तर्कपूर्ण विश्लेषण शामिल होता है। इस प्रक्रिया के माध्यम से विश्वसनीय व्याख्याएं विकसित की जाती हैं। उन्होंने कहा कि शोध को मात्र यांत्...