दरभंगा, दिसम्बर 11 -- दरभंगा। शोध पद्धति, शोध की रूपरेखा तैयार करने, उसका संचालन करने, उसका विश्लेषण करने और उसकी रिपोर्टिंग करने की एक व्यवस्थित प्रक्रिया है। इसमें विभिन्न आंकड़ों का संग्रहण करने और उसकी व्याख्या करने के लिए उपयुक्त विधियों और तकनीकों के चयन और उसके अनुप्रयोग के साथ ही शोध निष्कर्षों की वैधता, विश्वसनीयता और नैतिक निहितार्थों का मूल्यांकन शामिल है। सीएम साइंस कॉलेज में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में जंतु वैज्ञानिक सह कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. राम कुमार मिश्र ने उक्त बातें कही। कॉलेज में पीजी जंतु विज्ञान विभाग के तत्वावधान में रिसर्च मैथेडोलाजी : टूल्स एंड टेक्नीक विषय पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में प्रो. मिश्रा ने बताया कि शोध पद्धति सभी के लिए एक समान नहीं होती। यह शोध के प्रश्न, उद्देश्य, दा...