मुरादाबाद, नवम्बर 26 -- मुरादाबाद। हिंदू कॉलेज में शोध कार्य के नाम पर रुपये ऐंठने के मामले में भूगोल विभाग के प्रोफेसर से जवाब मांगा है। उन पर शोध के नाम पर शोधार्थी ने एक लाख 20 हजार रुपये लेने का आरोप लगाया है। पीड़ित शोधार्थी ने हिंदू कॉलेज के प्रबंध समिति के सचिव व प्राचार्य को लिखित शिकायती पत्र भी दिया था, जिसमें मानसिक शोषण की भी बात कही थी। हिंदू कॉलेज में भूगोल विभाग के शोधार्थी चंदौसी निवासी श्याम सिंह ने कॉलेज के प्रबंध समिति के सचिव को लिखे गए शिकायती पत्र में कहा कि वे पर्यवेक्षक प्रो. संजय शर्मा के निर्देशन में शोध कार्य कर रहे हैं। वर्ष 2018 में शोध कार्य शुरू हुआ। उस समय एक परिचित के माध्यम से भूगोल विभाग के ही एक प्रोफेसर से मुलाकात हुई। उन्होंने पीएचडी के नाम पर एक लाख रुपये मांगे। 10 से 12 हजार रुपये कई किश्त में उन्हे...