लखनऊ, अगस्त 21 -- लखनऊ, संवाददाता। बीबीएयू में संस्थान नवाचार परिषद की ओर से शोध में समस्या समाधान एवं विचार मंथन पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। मुख्य वक्ता प्रबंधन अध्ययन विभाग के प्रो. कुशेन्द्र मिश्रा ने कहा कि वर्तमान युग में शोध केवल शैक्षणिक जिज्ञासा का विषय नहीं रह गया है बल्कि यह समाज के प्रत्येक क्षेत्र को दिशा देने का सशक्त साधन बन चुका है। उन्होंने कहा कि जब हम किसी समस्या पर शोध करते हैं तो उसका उद्देश्य केवल तथ्यों को खोजना भर नहीं होता बल्कि उस समस्या की गहराई तक जाकर उसके कारणों को समझना और उसके समाधान के लिए नए दृष्टिकोण प्रस्तुत करना होता है। कार्यशाला समन्वयक डॉ. महेंद्र कुमार पाढी, मीडिया एवं संचार विद्यापीठ के संकायाध्यक्ष प्रो. गोपाल सिंह, जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. गोविन्द जी पाण्डेय, डॉ....