संभल, नवम्बर 28 -- एसएम कॉलेज में पूर्व छात्र परिषद के तत्वाधान में विभिन्न विषयों में अनुसंधान पद्धति के उभरते आयाम विषय पर शुक्रवार को एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रोफेसर पवन कुमार यादव के संयोजन में आयोजिन संगोष्ठी का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. हेमंत कुमार, प्रो. पुष्कर मिश्र, निदेशक राजकीय पुस्तकालय एवं संग्रहालय रामपुर, प्रो. विकास शर्मा, प्रो. अरुण कुमार, प्रोफेसर साकेत बिहारी, प्रो. भगत सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर प्रो. पुष्कर मिश्र ने आधुनिक युग में तकनीकी दासता से बचने पर बल देते हुए गौतम मुनि के न्याय सूत्र की विशेष रूप से विवेचना की। प्रो. विकास शर्मा, प्रोफेसर, अंग्रेजी विभाग, मेरठ कॉलेज, मेरठ ने भारत में शास्त्रार्...