प्रयागराज, दिसम्बर 31 -- राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज में बुधवार को रिसर्च मेथडोलॉजी विषय पर राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित की गयी। अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ. वसीम अहमद ने छात्रों और शोधार्थियों को आधुनिक शोध नियमों और रिसर्च प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि शोध केवल मेडिकल क्षेत्र तक सीमित नहीं है, बल्कि हर क्षेत्र में इसकी जरूरत है। मुख्य अतिथि मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में प्रिवेंटिव एंड सोशल मेडिसिन विभाग की अध्यक्ष डॉ. खुर्शीद परवीन ने विचार व्यक्त किए। डॉ. खुर्शीद परवीन, प्रो. कफील अहमद, डॉ. मोहम्मद खालिद, दीपक कुमार गोंड ने विचार व्यक्त किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...