लखनऊ, मई 14 -- मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा है कि शोध कार्यों का लाभ मरीजों को मिले। तकनीकी का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए और चिकित्सकों को संस्थान द्वारा विकसित तकनीकों के बारे जागरूक किया जाए। इससे न केवल संस्थान द्वारा विकसित तकनीकों को लोकप्रियता हासिल होगी, बल्कि इसका लाभ रोगियों के उपचार में भी मिलेगा। मुख्य सचिव ने बुधवार को सेंटर ऑफ बायोमेडिकल रिसर्च (सीबीएमआर) की शासी निकाय की बैठक में ये बातें कहीं। उन्होंने वृद्धावस्था में शरीर को स्वस्थ रखने के लिए अनुसंधान करने का सुझाव दिया। विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं नवाचार के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश उत्तरोत्तर बढ़ोत्तरी कर वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी का लक्ष्य प्राप्त करने की ओर बढ़ चला है। जनहित में किए जा रहे शोध कार्यों में शासन द्वारा संस्थान का हर संभव सहयोग किया जाएगा। सीबीएमआर के...