गोरखपुर, अगस्त 21 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) एमबीबीएस में पढ़ने वाले छात्रों में रिसर्च को प्रोत्साहित करेगा। रिसर्च के लिए आगे आने वाले छात्रों को एम्स प्रशासन तकनीकी सहायता के साथ ही ग्रांट भी देगा। इसके लिए रिसर्च ग्रांट फंड तैयार किया जाएगा। इस फंड को एम्स अपने स्तर पर तैयार करेगा। इसके लिए पहल की है एम्स के नए चेयरमैन पद्मश्री डॉ. हेमंत कुमार ने। उन्होंने इंट्राम्यूरल शोध के लिए एम्स में अलग से बजट की व्यवस्था करने को कहा है। साथ ही शोध कार्यों में रुचि लेने वाले एमबीबीएस, परास्नातक छात्रों को भी प्रोत्साहित करने को कहा है। इन छात्रों को डाक्टरों के मार्गदर्शन में प्रमुख बिंदुओं पर शोध कार्यों में शामिल किया जाएगा। अध्यक्ष ने बताया कि एमबीबीएस में प्रवेश के साथ ही छात्रों में रिसर्च के प्रति...