नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत उच्च जोखिम और उच्च प्रभाव वाली अनुसंधान एवं विकास परियोजनाओं का समर्थन कर रहा और इस क्षेत्र में निजी निवेश को बढ़ावा दे रहा ताकि देश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी क्षेत्र में एक महाशक्ति के रूप में उभर सके। प्रधानमंत्री ने सोमवार को भारत मंडपम में आयोजित उभरते विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं नवाचार सम्मेलन (ईएसटीआईसी) का उद्घाटन करते हुए ये बात कहीं। इस मौके पर उन्होंने अनुसंधान एवं विकास में निजी क्षेत्र के निवेश को बढ़ावा देने के लिए एक लाख करोड़ रुपये के अनुसंधान, विकास एवं नवाचार कोष का भी आरंभ किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने देश में नवाचार के आधुनिक परिवेशी तंत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण सुधार पेश किए हैं। उन्होंने कहा, कि इस मह...