कौशाम्बी, अगस्त 5 -- उत्थान शम्भूनाथ इन्स्टीट्यूशन्स में शोध एवं विकास में उत्कृष्ट योगदान देने वाले सभी शिक्षकों के सम्मान में समारोह हुआ। इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, लॉ, फार्मेसी, एजुकेशन एवं हेल्थ केयर नर्सिंग क्षेत्र में कार्यरत 40 शोधार्थी शिक्षकों ने अपने रिसर्च पेपर, पेटेंट और प्रकाशित पुस्तकों की संक्षिप्त जानकारी साझा की। उनकी प्रस्तुति में ज्ञान-विज्ञान के संवर्धन विस्तार के साथ-साथ कैंसर, मनोविकार, घरेलू हिंसा, जीएसटी एवं इन्वेस्टमेंट आदि स्वास्थ्य सम्बन्धी, सामाजिक, आर्थिक समकालीन समस्याओं के समाधान का विकल्प भी देखने और समझने को मिला। संस्थान के सचिव कौशल कुमार तिवारी ने शोध एंव विकास के लिए हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया। संस्थान के प्रबंध निदेशक अभिषेक तिवारी ने शोधरत शिक्षकों को सम्मानित किया। संचालन मुख्य प्रशासनिक अधिकारी डा...