बरेली, अगस्त 10 -- पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तितलियों की जैव विविधता एवं उनका संरक्षण विषय पर पहली बार शोध किया गया है। बरेली कॉलेज के जन्तु विज्ञान विभाग के प्रो. राजेंद्र सिंह की देखरेख में संभल के बबराला गुन्नौर निवासी छात्रा ज्योति यादव ने यह शोध किया है। रुहेलखंड जोन के सभी नौ जिलों का भ्रमण कर उपलब्ध तितलियों की प्रजातियां व उनके बसेरा के बारे में डाटा जुटाया गया। उस दौरान दुर्लभ प्रजाति की तीन तितलियां मिली हैं। शोध निदेशक प्रो. राजेंद्र सिंह ने बताया कि तितलियों पर प्रदेश का पहला शोध कार्य किया गया है। पूरे विश्व में तितलियों की 18 हजार प्रजाति हैं। रुहलेखंड के नौ जिलों के प्रमुख स्थानों में इनकी संख्या 40 मिली है। शोध के दौरान इसमें ब्लू टाइगर, मोर पैंसी, लेमन पैंसी जैसी दुर्लभ तितली भी रुहेलखंड जोन के जिलों में मिली है। इसके अलाव...