रामपुर, नवम्बर 13 -- उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले का भूजल लगातार प्रदूषित हो रहा है। यह खुलासा कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल के भूविज्ञान विभाग की शोधकर्ता ऋषिराज कौर के अध्ययन में हुआ है। शोध में पाया गया कि जिले के कई क्षेत्रों में भूमिगत जल में बाइकार्बोनेट, नाइट्रेट, कैल्शियम, मैग्नीशियम और पोटेशियम जैसे रासायनिक तत्वों की मात्रा विश्व स्वास्थ्य संगठन और भारतीय मानक ब्यूरो के मानकों से अधिक है। अध्ययन के अनुसार, भूजल की यह स्थिति न केवल पीने योग्य जल की समस्या बढ़ा रही है, बल्कि लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी गंभीर खतरा बन सकती है। यह शोध अंतरराष्ट्रीय पत्रिका 'एनवायरनमेंटल अर्थ साइंसेज' में प्रकाशित हुआ है। इसमें ऋषिराज कौर के साथ भूविज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. राजीव उपाध्याय, सहायक प्राध्यापक डॉ. संतोष जोशी, प्रो. बहादुर सिंह कोटलिया और ...