गुड़गांव, अक्टूबर 10 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सिग्नेचर टावर के समीप गांव सिलोखरा में नवनिर्मित तालाब में मछलियों के जीवन की संभावनाओं को तलाशा जाएगा। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) की तरफ से इस तालाब में बहरामपुर के सीवर शोधन संयंत्र से शोधित पानी डाला जा रहा है। ऐसे में एक लैब को पानी के टेस्ट करने के लिए पत्र लिखा है। इस रिपोर्ट के आधार पर देखा जाएगा कि यह पानी मछलियों के जीवन के लिए उपयुक्त है या नहीं। जीएमडीए ने करीब 6130 वर्ग मीटर में सिलोखरा तालाब को नए सिरे से विकसित किया है। इस तालाब के चारों तरफ जोगिंग ट्रैक बनाए गए हैं। बारिश के पानी के लिए दो जल संचयन प्रणाली बनाई है। बच्चों के लिए झूले लगाए हैं। जिम बनाया है। ओपन एयर थियेटर को तैयार किया है। सोलर लाइट इस तालाब के चारों तरफ लगाए हैं। ऑक्सीजन पैदा करने के उप...