गया, अक्टूबर 15 -- दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के जियोग्राफी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. सोमनाथ बेरा के पर्यवेक्षण में शोध कर रहे शोधार्थी शिवम प्रियदर्शी चीन के चेंगदू में आयोजित 15-दिवसीय आईआरएएलएल (अंतर्राष्ट्रीय बड़े भूस्खलन अनुसंधान संघ) स्कूल 2025 कार्यक्रम में शामिल हुए। यह कार्यक्रम चीन के सिचुआन प्रांत के दुनिया के सबसे सक्रिय भूकंपीय पर्वतीय क्षेत्रों में गहन, क्षेत्र-आधारित प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया था। डॉ. सोमनाथ बेरा ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि दुनिया भर के पीएचडी छात्रों और शुरुआती करियर वाले शोधकर्ताओं के लिए लक्षित इस दो-सप्ताह के कार्यक्रम में 30 घंटे के विशेषज्ञ-नेतृत्व वाले व्याख्यान, 9 घंटे के डेटा विश्लेषण सत्र और 55 घंटे का गहन क्षेत्र प्रशिक्षण शामिल था। पाठ्यक्रम में उ...