हापुड़, सितम्बर 8 -- एकेपी पीजी कॉलेज हापुड़ में संस्कृत विभाग की अध्यक्षा प्रो.वसुधा के नेतृत्व में शोध छात्र मोहनलाल के शोध परशुराम विक्रम महाकाव्य का समीक्षात्मक अध्ययन की मौखिकी का आयोजन हुआ। बाह्य परीक्षक के रूप में दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रो.भारतेन्दु पांडेय के समक्ष शोधार्थी मोहनलाल ने शोध सार प्रस्तुत किया। उनके द्वारा पूछे गए प्रश्नों का सम्यक उत्तर दिया। प्रो.भारतेंदु ने महाकाव्य के अंतर्गत वर्णित परशुराम की पराक्रम, वीरता एवं राष्ट्रभक्ति पर प्रकाश डालते हुए संप्रति महाकाव्य की प्रासंगिकता को रेखांकित किया। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो.साधना तोमर ने शोधार्थी मोहनलाल को बधाई दी। उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। कार्यक्रम में संकाय सदस्य महाविद्यालय की प्राध्यापिकाएं, संस्कृत विभाग की छात्राएं एवं शोधार्थी मौजूद रहीं।

हिंद...