बेगुसराय, अक्टूबर 13 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। एलएनएमयू के हिन्दी विभाग में विभागीय शोधार्थी मलय नीरव के कविता संग्रह 'शब्दों की रोटियां का लोकार्पण समारोह सोमवार को विभागाध्यक्ष प्रो.उमेश कुमार की अध्यक्षता में हुआ। इस अवसर पर मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो. मंजू राय, विश्वविद्यालय राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. मुनेश्वर यादव, विभागीय सह प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्र प्रसाद सुमन तथा डॉ.महेश प्रसाद सिन्हा ने पुस्तक को लोकार्पित किया। अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रो.उमेश कुमार ने कहा कि यह किताब मलय नीरव के गंभीर अध्यवसाय का सुफल है। संग्रह का शीर्षक 'शब्दों की रोटियां सहज ही ध्यानाकर्षित कर लेता है। मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो. मंजू राय ने कहा कि आज युवा पीढ़ी में लिखने पढ़ने की आदत छुटती जा रही है। इस दौर में शोधार्थी मलय नीरव का यह संग्रह गहरी आश...