बलरामपुर, अगस्त 12 -- बलरामपुर, संवाददाता। मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय ने शोधार्थी प्रवेश परीक्षा (रिट) 2024-25 का परिणाम घोषित कर दिया है। इसमें कुल 241 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। यह परीक्षा का परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। पीएचडी के लिए यह प्रवेश परीक्षा 23 जून 2025 को आयोजित की गई थी। परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 15 से 25 जुलाई तक संपन्न हुआ था। साक्षात्कार के लिए कुल 254 अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया था। इनमें से 241 अभ्यर्थी साक्षात्कार में उपस्थित हुए। साक्षात्कार के बाद इन सभी 241 अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण घोषित किया गया। परीक्षा परिणाम की घोषणा करते हुए कुलपति प्रो रवि शंकर सिंह ने सभी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को बधाई दी और बताया कि अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्...