वरिष्ठ संवाददाता, अक्टूबर 29 -- यूपी के आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने शोधार्थी के शारीरिक शोषण में आरोपित प्रोफेसर को निलंबित कर दिया है। कुलपति प्रो. आशु रानी ने आंतरिक शिकायत समिति की ओर से की गयी सिफारिश पर आदेश जारी किए हैं। विवि की ओर से बेस्ट टीचर इन रिसर्च के पुरस्कार से सम्मानित प्रोफेसर को अग्रिम आदेशों तक निलंबित रखा जाएगा। उधर, पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद मंगलवार को पीड़िता के कोर्ट में बयान दर्ज कराए। अब पुलिस प्रोफेसर की गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू कर रही है। डॉ. बीआर आंबेडकर विवि में बेसिक साइंस विभाग के केमिस्ट्री प्रोफेसर पर रिसर्च स्कॉलर ने शारीरिक शोषण का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी थी। इसके आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। राजभवन से भी इस मामले में रिपोर्ट तलब की गई है। यह भी पढ़ें- होटलों में रे...