नैनीताल, नवम्बर 14 -- नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के हरमिटेज भवन में प्रधानमंत्री उषा योजना के तहत छह दिवसीय कार्यशाला जारी है। तीसरे दिन शुक्रवार को शोधार्थियों को रिसर्च मेथडोलॉजी और शोध में सही आंकड़े एकत्र करने का प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य वक्ता आईआईटी रुड़की के प्रो. मोनू गुप्ता ने कहा कि शोधार्थियों को अपने शोध के सही और सटीक सारांश को प्राप्त करने के लिए शोध के शुरुआत से ही सही आंकड़ों का संचय करना होगा। किसी भी शोध के आंकड़ों को अच्छे से प्रस्तुत करने के लिए उस क्षेत्र की जनसंख्या का सही आंकड़ा जुटाना आवश्यक है। यहां समन्वयक प्रो. रितेश साह, प्रो़ संतोष कुमार, डॉ. नंदन सिंह, डॉ. हर्ष चौहान, डॉ. सरोज, डॉ. अशोक उप्रेती, डॉ. सुरेश जोशी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...