वाराणसी, अक्टूबर 7 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू के भूविज्ञान विभाग के 103वें स्थापना दिवस पर सोमवार को 'जियोलॉजी डे मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी ने विश्वविद्यालय की अनुसंधान अवसंरचना को बढ़ावा देने की मंशा जताई। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जल्द ही प्रस्ताव आमंत्रित किए जाएंगे। शोधार्थियों और आचार्यों से कुलपति ने 'गेम चेंजर प्रस्ताव तैयार करने का आह्वान किया। कुलपति ने कहा कि उत्तम विज्ञान के लिए निवेश की आवश्यकता होती है। न केवल संसाधनों के रूप में बल्कि प्रतिभावान विद्यार्थियों, शिक्षकों, उत्तम अवसंरचना और उच्चस्तरीय अनुसंधान को प्रोत्साहन देने वाली संस्कृति के रूप में भी। प्रमुख अनुसंधान सुविधाओं की स्थापना के लिए प्रस्ताव आमंत्रित करने की यह पहल बीएचयू के अनुसंधान उत्कृष्टता की दिशा में एक औ...