लखनऊ, जून 10 -- -10 से 14 वर्ष के 51 बच्चों के एमआरआई जांच से निकाला निष्कर्ष -जनरल ऑफ साइकेट्रियाटिक रिसर्च में यह शोध हाल में हुआ प्रकाशित लखनऊ, सुशील सिंह मस्तिक की संरचना में अंतर की वजह से बच्चों में अवसाद और बाईपोलर डिसआर्डर की समस्या होती है। एमआरआई में इनके दिमाग के भाव, ध्यान और संवेदना आदि दूसरे अंगों की बनावट में भिन्नता मिली है। सेंटर ऑफ बायोमेडिकल रिसर्च (सीबीएमआर) और केजीएमयू के डॉक्टरों ने बच्चों में अवसाद और बाइपोलर डिसऑर्डर का कारण खोजा है। यह निष्कर्ष 10 से 14 वर्ष के 51 बच्चों के शोध में आए हैं। जनरल ऑफ साइकेट्रियाटिक रिसर्च (एल्सेवियर) ने हाल में शोध को प्रकाशित किया है। वैज्ञानिक का दावा है कि यह शोध बच्चों के मानसिक रोगों की जल्द और सटीक पहचान के लिये बायोमार्कर विकसित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। यह बाल रोग मनोच...