फरीदाबाद, सितम्बर 18 -- धनंजय चौहान, फरीदाबाद। दुनिया में फैल रहे मंकीपॉक्स वायरस को लेकर भारत सतर्क हो गया है। इसके उपचार के लिए यहां दुनिया की पहली मंकीपॉक्स वैक्सीन बनाई जाएगी। फरीदाबाद स्थित ट्रांसलेशनल हेल्थ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट (टीएचएसटीआई) के वैज्ञानिकों शोध से यह संभव हो पाया है। चूहों पर इस वैक्सीन का ट्रायल रहा। अब अगले साल से मनुष्य पर इसके ट्रायल की तैयारी है। भारत समेत दक्षिण अफ्रीका में इसका पेटेंट भी कराया गया है। - चूहों पर एक साल चला शोध भविष्य में भारत में संबंधित बीमारी के मामलों को बढ़ने से रोकने के लिए करीब एक से डेढ वर्ष पहले टीएचएसटीआई के वैज्ञानिकों ने बीमारी पर शोध शुरू किया। इसके लिए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) से वायरस के सैंपल लिए गए। एक साल तक चूहों पर तीन फेज में ट्रायल किया गया, जो ...