रांची, अगस्त 17 -- रांची, वरीय संवाददाता। शोतोकान कराटे डो फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से रविवार को डोरंडा कॉलेज केंद्र में एक दिवसीय विशेष शिविर सह प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य कराटे प्रशिक्षक सह मुख्य टेक्निक डायरेक्टर हंसी मानस सिन्हा के मार्गदर्शन में टेक्निकल डायरेक्टर व केंद्र के मुख्य प्रशिक्षक शिहान रंजीत मेहता ब्लैक बेल्ट छठी डान द्वारा प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। येलो बेल्ट से ब्राउन बेल्ट तक के कारटेकरों के बीच प्रमाण पत्र वितरित किया गया। लगभग तीन वर्षों तक कड़ी मेहनत के बाद 24 कराटेकरों ने ब्राउन बेल्ट के विभिन्न ग्रेड प्राप्त करने में सफल हुए है। मौके पर डोरंडा कॉलेज सेंटर के सह प्रशिक्षक परमानंद गुप्ता, कुलदीप साहु, सोनू सुरीन, पूजा तिर्की, सुमन एक्का, रश्मि कुमारी मौजूद थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...