अलीगढ़, अक्टूबर 6 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। टप्पल में सड़क हादसे में जान गंवाने वाले मुजफ्फरनगर के दरोगा राहुल चौधरी को सोमवार को शोक सलामी के साथ अंतिम विदाई दी गई। डीआईजी प्रभाकर चौधरी, एसएसपी नीरज कुमार जादौन ने पार्थिव शरीर को कंधा दिया। साथ ही परिजनों को सांत्वना देकर हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। इस दौरान पूरा पुलिस परिवार गमगीन रहा। मुजफ्फरनगर के थाना भूरा कलां क्षेत्र के गांव मुंडभर निवासी 33 वर्षीय राहुल चौधरी वर्ष 2023 बैच के सब-इंस्पेक्टर थे। हाल ही में बन्नादेवी थाने से ट्रांसफर होकर टप्पल थाने में तैनाती मिली थी। रविवार दोपहर को वह होटल पर खाना खाने जा रहे थे। अलीगढ़-पलवल मार्ग पर यू टर्न लेने के दौरान तेज गति से आ रहे मैजिक ने उनकी बुलट बाइक को टक्कर मार दी। इसमें राहुल गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जेवर स्थित कैलाश अस्पत...