मुजफ्फरपुर, नवम्बर 22 -- मुजफ्फरपुर, वसं। प्रखर समाजवादी चिंतक, लेखक और पत्रकार सच्चिदानंद सिन्हा की याद में शनिवार को कई सामाजिक और जन संगठनों ने शोकसभा का आयोजन किया। इसमें शामिल लोगों ने सच्चिदाबाबू को श्रद्धांजलि दी। प्रमुख कार्यक्रम एलएस कॉलेज के आचार्य कृपलानी सभागार में गांधी शांति प्रतिष्ठान एवं समाजवादी जन परिषद द्वारा किया गया। इसमें शामिल वक्ताओं ने सच्चिदानंद सिन्हा को आजादी के बाद भारत का प्रमुख समाजवादी चिंतक बताया। कहा कि गांधी के विचारों को ज्यादा मानवीय और व्यावहारिक बताते हुए उसे नई आधारभूमि प्रदान करते रहे। स्नातकोत्तर हिंदी विभाग के प्रो. प्रमोद कुमार ने कहा कि सच्चिदा बाबू की चिंता का केंद्र मजदूर, किसान और गांव थे। वे मानते थे कि सबसे उपेक्षित यही हैं। लोहिया के बाद समाजवाद को बौद्धिक आयाम देने का दायित्व सच्चिदा बाब...