गंगापार, नवम्बर 26 -- सड़क दुर्घटना हुई पत्रकार नरेश द्विवेदी की मौत के बाद उनके आवास मेजा के पकरी सेवार में शोक का महौल है। घटना के दूसरे दिन संवेदना व्यक्त करने वाले जन प्रतिनिधियों रिश्तेदारों, शुभचिन्तकों का तांता लगा रहा। दोपहर दो बजे के लगभग प्रयागराज के सांसद उज्ज्वल रमण सिंह दिवंगत पत्रकार नरेश द्विवेदी के घर पहुंच उनके भाई कृष्ण प्रकाश द्विवेदी, विवेक द्विवेदी व इकलौते पुत्र राजमंगल द्विवेदी से मिल शोक संवेदना जताते हुए दुख की घड़ी में साथ रहने की बात कही। सांसद के साथ सपा नेता श्याम कृष्ण उर्फ पप्पू यादव, सांसद प्रतिनिधि विनय कुशवाहा, राम बहादुर यादव,दिलावर सिंह, जिला पंचायत सदस्य देशराज सिंह, काशी नरेश यादव, अधिवक्ता शिव कैलाश यादव, विनोद यादव, महेन्द्र मिश्र आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...