रामगढ़, मार्च 3 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। विधायक रोशनलाल चौधरी ने रविवार को उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ में हुए सड़क हादसे में अपनी जान गंवाने वाले युवकों के परिजनों से मुलाकात की और शोक व्यक्त किया। इस दौरान उन्होंने भदानीनगर निवासी दिवंगत अभिषेक ओझा, भुरकुंडा जवाहरनगर निवासी दिवंगत सौरभ गुप्ता और भदानीनगर चिकोर निवासी दिवंगत सनाउल अंसारी के परिजनों से मिलकर उन्हें दिलासा दिया। कहा कि, आपके दुख में हम सब बराबरी से शरीक हैं और इस कठिन समय में हर संभव सहयोग देने का प्रयास करेंगे। बताते चलें कि 25 फरवरी की रात करीब दो बजे प्रतापगढ़ में हुए सड़क हादसे में चार युवक अपनी जान गंवा बैठे थे, जिनमें अभिषेक ओझा, सौरभ गुप्ता, सनाउल अंसारी और रांची निवासी अभिषेक सिंह शामिल थे। इस हादसे में भुरकुंडा जवाहरनगर के आकाश कुमार साव, रांची निवासी रूपेश शर्मा ...