पूर्णिया, जून 29 -- पूर्णिया। सांसद पप्पू यादव ने धमदाहा विधानसभा अंतर्गत काझा गांव पहुंचकर सोनू चौधरी के दिवंगत पिता स्व. निरीपेन्द्र चौधरी को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शोकसंतप्त परिजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की। सांसद यादव ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में वह पूरे परिवार के साथ खड़े हैं। सांसद पप्पू यादव ने कहा कि स्व. निरीपेन्द्र चौधरी एक सम्मानित, सरल और सामाजिक व्यक्ति थे। उनके निधन से न सिर्फ काझा गांव बल्कि पूरे क्षेत्र को अपूरणीय क्षति हुई है। सांसद ने परिजनों को आश्वासन दिया कि किसी भी प्रकार की आवश्यकता और सहयोग की स्थिति में वह सदैव साथ हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...