जौनपुर, जनवरी 4 -- जलालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। विद्युत उपकेंद्र जलालपुर के पास ग्रामीण मार्ग पर शुक्रवार शाम को बाजार से सब्जी लेकर साइकिल से घर जा रहे 11 वर्षीय मिंटू सोनकर पुत्र अनिल सोनकर उर्फ करिया की ट्रक के चपेट में आने से मौत हो गई। इस घटना के शोक में महिमापुर गांव के सोनकर बस्ती के किसी भी घर में चूल्हा नहीं जला। मृत किशोर का बड़ा भाई 18वर्षीय अनुज सोनकर की बीते वर्ष 12नवंबर को जलालपुर थानागद्दी मार्ग पर बारात की कार से टक्कर होने घायल हो गया था। चार दिन बाद 16 नवंबर को इलाज के दौरान उसकी मौत हो चुकी है। डेढ़ माह के भीतर अनिल सोनकर के दो पुत्रों की दर्दनाक मौत हो जाने घटना ने लोगो को झकझोर दिया है। परिवार में सिर्फ एक बेटी अनुष्का ही बची है। दोनों बच्चों की मौत गांव के ही वाहन मालिकों के वाहन से हुई है। घटना के बाद देर रात से ही म...