नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद देशभर में शोक और आक्रोश का माहौल है। इस हमले में 28 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई, जिनमें कई विदेशी पर्यटक भी शामिल थे। इस हृदयविदारक घटना पर आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि अब समय आ गया है कि केवल निंदा से आगे बढ़कर ठोस कार्रवाई की जाए। श्री श्री रविशंकर ने कहा, "शोक और क्रोध की इस घड़ी में पूरी दुनिया को एकजुट होकर आतंकवादियों को उनकी जगह दिखानी चाहिए। हर समझदार इंसान इस हमले की निंदा करेगा, लेकिन अब केवल निंदा करना पर्याप्त नहीं है। ऐसे आतंकवादी मानसिकता वाले लोगों को वैश्विक स्तर पर घेरना होगा और जहां कहीं यह जहरीला ब्रेनवॉश हो रहा है, वहीं पर इसे जड़ से खत्म करना होगा। निर्दोष लोगों की जानें जा रही हैं, यह अमानवी...