मुजफ्फर नगर, सितम्बर 2 -- सोमवार को दक्षिणी रामपुरी में मृतक छह तीर्थयात्रियों की आत्मा की शांति के लिए शोक सभा एवं रस्म पगड़ी की रीति निभाई गई। समूचा रामपुरी मोहल्ला शोक में डूबा रहा। इन छह तीर्थयात्रियों की असमय मृत्यु हो जाने सोमवार को आसमां भी रोया। शोकसभा में अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ हजारों लोग शामिल हुए। सभी ने मृतकों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। वैष्णो देवी यात्रा के दौरान भीषण भूस्खलन हादसे में शहर के दक्षिणी रामपुरी के प्रजापति समाज के छह तीर्थयात्री मां-बेटी रामवीरी, अंजली, मां बेटी ममतेश व आकांक्षा एवं दो मासूम भाई दीपेश व अनंत असमय ही काल के गाल में समा गए। सोमवार को जब रामपुरी में उनके लिए शोकसभा आयोजित की गई, तो न केवल आंखें नम थीं, बल्कि बरसात के रूप में मानो स्वयं आसमां भी शोक मना रहा था। मूसला...