बगहा, मई 2 -- नरकटियागंज, हमारे संवाददाता। प्रखंड की राजपुर तुमकडिया पंचायत के कार्यपालक सहायक द्वारा कार्यों में लापरवाही बरती जा रही है। इससे आरटीपीएस सेवा ठप पड़ी हुई है। मामले में पंचायत सचिव मो जलालुद्दीन एवं मुखिया संतोष कुमार साह ने प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को पत्र लिखा है। पत्र के मुताबिक कार्यपालक सहायक मुकेश कुमार दस दिनों से बिना सूचना के पंचायत से अनुपस्थित हैं। लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी विवेक आर्या ने बताया कि कार्यपालक सहायक की लापरवाही पर कार्यपालक सहायक को कई बार हिदायत दी गई है।इससे पहले उनसे स्पष्टीकरण पूछा गया था ,लेकिन जवाब नहीं दिया है। इसके लिए वरीय अधिकारी को पत्र लिखा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...